नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है
देश के साथ साथ अब उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं आम आदमी के साथ साथ अब पुलिस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आने लगे है जिसका सबसे ताजा मामला नैनीताल से सामने आ रहा है जहा नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई थी, इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और अब अपनी कोविड की जांच 3 दिन बाद कराएँगे, और वह पूरी तरह से स्वस्थ है डॉक्टरों की दि गइ सलाह पर काम कर रहे हैं।