हल्द्वानी में एक्शन में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा  , 13 उप निरीक्षकों के किये तबादले

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले की विभिन्न थाना चौकियों में तैनात उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिए हैं। आपको बता दें इस आदेश में 13 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं |

हल्द्वानी में एक्शन में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा  , 13 उप निरीक्षकों के किये तबादले
JJN News Adverties

नैनीताल(Nainital) के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) ने जिले की विभिन्न थाना चौकियों(Police stations) में तैनात उपनिरीक्षकों(Sub inspectors) के ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिए हैं। आपको बता दें इस आदेश में 13 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर(Transfer) किए गए हैं | इसमे हीरानगर चौकी(Hiranagar Chowki) के उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ट्रांसफर किया गया है , मंगल पडाव चौकी(Mangal Padav Chowki) के उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ट्रांसफर किया गया है | हल्द्वानी कोतवाली की मंजू ज्याला को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ट्रांसफर किया गया है । साथ ही बनभूलपुरा थाना के उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ट्रांसफर किया गया है | मुखानी(Mukhani) के उपनिरीक्षक प्रमोद पाठक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ट्रांसफर किया गया है |

आरटीओ प्रभारी चौकी उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ट्रांसफर किया गया है | बेतालघाट(Betalghat) के उपनिरीक्षक महेश चंद्र जोशी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ट्रांसफर किया गया है | चोरगलिया थाने के उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ट्रांसफर किया गया है | कालाढूंगी(Kaladhungi) के उपनिरीक्षक नंदन सिंह रावत को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ट्रांसफर किया गया है | इसके अलावा कालाढूंगी थाने के उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह को कोतवाली भवाली ट्रांसफर किया गया है भीमताल थाने के उपनिरीक्षक भुवन चंद्र जोशी को कोतवाली रामनगर ट्रांसफर किया गया है | हाईकोर्ट चौकी(High Court Chowki) के उपनिरीक्षक नरेश चंद्र पंत को कोतवाली हल्द्वानी ट्रांसफर किया गया है और मल्लीताल(Mallital) कोतवाली के उपनिरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट को लालकुआं(Lalkuan) कोतवाली के उपनिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है 

JJN News Adverties
JJN News Adverties