नैनीताल जिले के SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने देर रात चार निरीक्षकों समेत डेढ़ दर्शन उपलब्ध निरीक्षकों के तबादले किए हैं। जिसमे SOG प्रभारी समेत कई थानाध्यक्ष बदल दिए गए हैं।
Nanital News ; जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena)अब एक्शन मे नजर आ रहे है जिसमे उन्होंने देर रात चार निरीक्षकों समेत डेढ़ दर्जन उपलब्ध निरीक्षकों के तबादले(transfer) किए हैं। जिसमे SOG प्रभारी समेत कई थानाध्यक्ष बदल दिए गए हैं।वही निरीक्षक(inspector) अरूण कुमार सैनी को पुलिस लाईन से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर, निरीक्षक हरेंद्र चौधरी को प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, निरीक्षक उमेश कुमार मालिक को प्रभारी साईबर सैल(cyber cell) , और निरीक्षक हेम चन्द्र पंत को पुलिस लाइन से प्रभारी साईबर सैल/चुनाव प्रकोष्ठ बनाया गया है।इसके अलावा उप निरीक्षक(sub Inspector) विजय पाल प्रभारी को SOG से थाना हल्द्वानी, उपनिरीक्षक अनीस अहमद को प्रभारी चौकी बैलपड़ाव (Chowki Balpadav)से प्रभारी SOG,उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह बिष्ट को थानाध्यक्ष भीमताल से थाना मुखानी(Thana Mukhani), उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी को प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल और उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल को प्रभारी चौकी गर्जिया से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव भेजा गया है इसके साथ ही उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया,अपर उपनिरीक्षक(additional sub inspector) त्रिभुवन सिंह को प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, उपनिरीक्षक पंकज जोशी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी(Incharge Chowki Sugarcane Centre, Haldwani), उप निरीक्षक जसबीर सिंह प्रभारी को चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी, उप निरीक्षक विजय कुमार प्रभारी को चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलडी, के साथ उप निरीक्षक अरूण सिंह राणा को थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी, महिला उपनिरीक्षक(Lady Sub-Inspector) सुनीता कुंवर को प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन(Women and Child Helpline) हल्द्वानी से थाना काठगोदाम, महिला उपनिरीक्षक लता खत्री को थाना काठगोदाम से प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी, उप निरीक्षक गुलाब सिंह–प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी बैलपडाव, समेत उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा को थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट बनाया गया हैं।