आज हुई 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की घटना को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कड़ा एक्शन लिया है.
हल्द्वानी. आज हुई 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ की घटना को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल की एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कड़ा एक्शन लिया है. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने न सिर्फ आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल सस्पेंड कर दिया, बल्कि उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। घटना को घिनौनी एवं शर्मनाक बताते हुए जनता से अपील भी की है कि ये घटना नाबालिक बच्ची से जुड़ी हुई है. इसलिए बच्ची से जुड़ा हुआ कोई भी वीडियो शेयर करना अपराध है. इसलिए सोशल मीडिया या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वीडियो शेयर करने से बचें।
आपको बता दें की आज हल्द्वानी में एक दरोगा द्वारा नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने दरोगा की पिटाई भी कर दी थी. और दरोगा की पिटाई का वीडियो भी जम कर वायरल हो गया था. जिसके बाद एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले के सामने आते ही आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उसको तत्काल सस्पेंड कर दिया है. साथ ही आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा के दर्ज करने के भी निर्देश दिए है।