SSP प्रिति प्रियदर्शिनी ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियो को सस्पेंड कर दिया। संस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियो में एक हल्द्वानी और दूसरा काठगोदाम का है।
ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में SSP प्रिति प्रियदर्शीनी ने दो पुलिसकर्मियो को सस्पेंड कर दिया। संस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियो में एक हल्द्वानी और दूसरा काठगोदाम का है। दरअसल 2 सितंबर को हल्द्वानी में फायरिंग की घटना सामने आई थी। जब घटना की जांच हुई तो पता चला कि आरोपियो का वाहन मंडी चौकी ...मोतीनगर बैरियर से गुजरा था। cctv फुटेज देखने पर सामने आया कि यहां पुलिसकर्मी ने वाहन चेक नहीं किए।
वही दूसरी घटना काठगोदाम की है जहा 6 सितंबर को काठगोदाम क्षेत्र से एक इनोवा कार चोरी होने की घटना सामने आई वहा भी जांच में यहीं सामने आया कि संबंधित वाहन मोतीनगर वैरियर से गुज़रा, लेकिन इस बार भी यहां तैनात पुलिस कर्मी ने वाहन की जांच नहीं की। इस पर दोनों मामलों में लापरवाह पाए गए आरक्षी रणवीर सिंह को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।