राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर नहीं शामिल होंगे राज्य आंदोलनकारी 

राज्य आंदोलनकारीयो का कहना है कि 21 सालों में राज्य में 11 मुख्यमंत्री बदल गए हैं तो वही इन 21 सालों में राज्य आंदोलनकारियों को सरकारों द्वारा कोई मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित नहीं किया गया

राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम पर नहीं शामिल होंगे राज्य आंदोलनकारी 
JJN News Adverties

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज हल्द्वानी में एसडीएम कोर्ट के बाहर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के स्मारक के बाहर बैठकर राज्य आंदोलनकारियों ने आगामी 10 नवंबर को मिनी स्टेडियम में होने जा रहे राज्य स्थापना दिवस के मंडल स्तरीय समारोह में नहीं जाने की बात कही है तो वही उन्होंने सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

राज्य आंदोलनकारीयो का कहना है कि 21 सालों में राज्य में 11 मुख्यमंत्री बदल गए हैं तो वही इन 21 सालों में राज्य आंदोलनकारियों को सरकारों द्वारा कोई मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित नहीं किया गया उनका कहना है कि राज्य स्थापना दिवस को वे विरोध दिवस के तौर पर मनाएंगे, उनका कहना है कि राज्य निर्माण राज्य आंदोलनकारियों के जिस सपने को लेकर किया गया वह सपने आज साकार नहीं हो पाए हैं। राज्य से पलायन बढ़ रहा है तो महिलाओं को जंगली जानवरों के चलते तमाम प्रकार की दिक्कतें उठानी पड़ रही है पहाड़ों पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होने की जगह बदहाली के कगार पर चली गई हैं। राज्य आंदोलनकारियों ने जहां सरकार से आंदोलनकारियों को सम्मान देने की मांग की है तो वही वंचित रह गए आंदोलनकारियों का चिंहीकरण करने को कहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties