मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और महाविद्यालय की प्राचार्य शशि पुरोहित ने महाविद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती की मूर्ति का विधिवत उद्घाटन किया.
हल्द्वानी. राजकीय महिला महाविद्यालय में सरस्वती के मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और महाविद्यालय की प्राचार्य शशि पुरोहित ने महाविद्यालय प्रांगण में मां सरस्वती की मूर्ति का विधिवत उद्घाटन किया।
नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला ने सरस्वती की मूर्ति के अनावरण को महाविद्यालय की छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। तो वहीं शिक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी का लगातार भाजपा पर उठे रहे सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर सरकार को सुझाव देने चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा के लिए सरकार द्वारा काफी कुछ किया गया है. और सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों की शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और सरकार द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. उनका कहना है कि चुनावी समय में विपक्ष का कार्य इस प्रकार का माहौल बनाना है. और भाजपा विकास कार्यों से उस माहौल का जवाब देना जानती है.