शुक्रवार को गाँधी नगर में प्रचार करने गई भाजपा के समर्थन में नुक्कड़ नाटक की टीम के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की है। प्रचार के दौरान नुक्कड़ नाटक में शामिल नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर दी
हल्द्वानी में चुनाव का रंग चढ़ता जा रहा है. प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. शुक्रवार को गाँधी नगर में प्रचार करने गई भाजपा के समर्थन में नुक्कड़ नाटक की टीम के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की है। प्रचार के दौरान नुक्कड़ नाटक में शामिल नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर दी, इससे माहौल बिगड़ने लगा। बनभूलपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।
नुक्कड़ नाटक की टीम ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है। इसमें उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक की टीम भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र पाल रौतेला के पक्ष में गांधी नगर पार्क में गए थे। लेकिन जब वह कार्य करने लगे तभी कुछ लोगों ने टीम में मौजूद लड़कियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। उन्होंने इसका विरोध किया तो हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। वहीं नुक्कड़ नाटक की टीम ने सुंदरम, शिवम, राज, सौरभ, मुकुल और राजा के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी नाबालिग बहन और बेटी के साथ अभद्रता की ओर रोकने पर मारपीट की है। इस मामले में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पीड़िता के 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे।