हड़ताल : गौला नदी के सभी गेट बंद, रॉयल्टी को लेकर विरोध प्रदर्शन

गौला व्यवसाय से जुड़े संगठनो ने रॉयल्टी रेट को लेकर गौला नदी के सभी गेट को बंद कर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया.

हड़ताल : गौला नदी के सभी गेट बंद, रॉयल्टी को लेकर विरोध प्रदर्शन
JJN News Adverties

हल्द्वानी. गौला व्यवसाय से जुड़े संगठनो ने रॉयल्टी रेट को लेकर गौला नदी के सभी गेट को बंद कर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. गोला संघर्ष समिति, डम्पर एसोसिएशन ने आँवला चौकी गोला गेट पर अलग-अलग रॉयल्टी को लेकर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा उनके साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोला की अलग-अलग रॉयल्टी होने से गोला से संबंधित लोगो का रोज़गार नही चल पा रहा है और क्रेशर स्वामी भी रेट नही दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा और रेट नहीं बदले गए तो मजदूरन गोला संघर्ष समिति को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।


प्रदर्शन करने वालों में अरशद अय्यूब, मनोज मठपाल, पम्मी सैफी, नफीस चौधरी, संजय बोरा, दिगंबर मेहरा, हरीश चौबे, उमर, चांद, हरीश नेगी, मुन्ना सिंह, दीपू आदि लोग मौजूद रहे।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties