उत्तराखंड के इस चुनावी(uttarakhand assembly elections) माहौल में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। कोई कांग्रेस(congress) छोड़ बीजेपी(bjp) में शामिल हो रहा है तो कोई बीजेपी छोड़ कांग्रेस में।
उत्तराखंड के इस चुनावी(uttarakhand assembly elections) माहौल में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। कोई कांग्रेस(congress) छोड़ बीजेपी(bjp) में शामिल हो रहा है तो कोई बीजेपी छोड़ कांग्रेस में। इसी सिलसिले में आज हल्द्वानी(haldwani) में कांग्रेस के नेता और सुभाष नगर(subhash nagar) के पार्षद(councillor) नरेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह रोडू ने कैबिनेट मंत्री(cabinet minister) बंशीधर भगत(banshidhar bhagat) के आवास में जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य्ता ली।
नरेंद्र सिंह का कहना है कि बीजेपी के विकास कार्यों से प्रसन्न होकर उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा से जुड़ने का फैसला किया है।
नरेंद्र सिंह के साथ ही कर्नल वार्ड बेलजोली लॉज के पार्षद एल्बर्ट डेविड, आनंद बाघ के पूर्व सभासद दिनेश बिष्ट और प्रकाश भट्ट ने भी भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की।
सदस्य्ता लेने के बाद नरेंद्र सिंह रोडू ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए एक भाषण दिया जिसमे उन्होंने कहा कि वे हल्द्वानी में जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला द्वारा किये गए कामो से काफी प्रसन्न है।हल्द्वानी के मेयर के तौर पे जोगेंद्र रौतेला ने पानी की व्यवस्था में काफी सुधार लाया है साथ ही शहर की सुंदरता को निखारने के लिए जो कार्य किया है वो काफी सराहनीय है।
उन्होंने विशवास जताते हुए ये कहा कि आगामी चुनाव में जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की जीत तय है और विधानसभा पहुंचने के बाद हल्द्वानी का विकास और तेजी से होगा।