हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में रविवार की सुबह 9 : 15 बजे हावड़ा एक्सप्रेस रेलगाड़ी हल्द्वानी स्टेशन में पहुंची तो फौजी के ट्रेन से उतरने के चक्कर में रेलगाड़ी की चपेट में आकर पायदान के रास्ते नीचे घुस गया
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, बता दे रविवार की सुबह 9 : 15 बजे हावड़ा एक्सप्रेस रेलगाड़ी(Howrah Express Train) हल्द्वानी स्टेशन में पहुंची तो इलाहाबाद से हावड़ा ट्रेन में आ रहा फौजी ट्रेन से उतरने के चक्कर में रेलगाड़ी की चपेट में आकर पायदान के रास्ते नीचे घुस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने उक्त फौजी को चादर की मदद से रेलवे ट्रेक से उठाया और हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी हॉस्पिटल(Dr Sushila Tiwari Hospital) ले गए। इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक उतरने के चक्कर में पांव स्लिप हो गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। ।तो वही घटना के बाद पूरे रेलवे स्टेशन पर संनसनी फैल गई। फिलहाल फौजी की हालत नाजुक है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फौजी राजेंद्र सिंह अधिकारी(Fauji Rajendra Singh Adhikari) का एक हाथ और एक पांव का कट जाना बताया जा रहा है। जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आये फौजी राजेंद्र सिंह अधिकारी को घायल अवस्था में देखकर आस पास के लोगो ने जीआरपी पुलिस को सूचित किया। और पुलिस के जवानों ने युवक को उठाया और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ले जा कर उसे भर्ती कराया। बहराहल मौके पर घायल व्यक्ति के मामा शंकर सिंह और परिजनों को सूचना दे दी गई है जो कि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंच गए ,जहां पर चिकित्सकों द्वारा उनके परिजनों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है।