Haldwani News: हल्द्वानी के नए विधायक ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन,

काँग्रेस के नव निर्मित विधायक सुमित  हृदयेश ने आज अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया

Haldwani News: हल्द्वानी के नए विधायक ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन,
JJN News Adverties

हल्द्वानी(haldwani) से काँग्रेस(congress) के नव निर्मित विधायक सुमित  हृदयेश(mla sumit hridayesh) ने आज अपने कार्यालय मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conference) का आयोजन किया। जिसमे पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ कई लोग मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए सुमित हृदयेश ने कहा की अब हल्द्वानी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए  राज्य सरकार से बातचीत की जाएगी।

साथ ही isbt और ring road जो की हल्द्वानी के मुख्य मुद्दे है इनको पूरा करने के लिए भी सरकार के ऊपर दबाव बनाया जाएगा। वही उत्तराखंड मे काँग्रेस की हार को लेकर उन्होंने बताया की अभी इस बारे मे पार्टी का आला कमान अभी मंथन कर रहा है। अगर राज्य मे काँग्रेस  सरकार आती तो हल्द्वानी के विकास के कामों मे देर नहीं होती ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties