उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: कुमाऊं के मुख्य प्रवेश द्वार हल्द्वानी से कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित हृदेश ने आज नामांकन भर दिया है.
हल्द्वानी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: कुमाऊं के मुख्य प्रवेश द्वार हल्द्वानी से कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित हृदेश ने आज नामांकन भर दिया है. गुरुवार को नामांकन कराने पहुंचे कांग्रेसी उम्मीदवार सुमित हृदेश हल्द्वानी से दो बार विधायक रहीं डॉ स्वर्गीय इंदिरा निर्देश के फोटो को अपने साथ लगाए रहे. हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कोविड-19 नियमों का पालन कराते हुए नामांकन भराया है।
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी ने युवा नेता सुमित हृदयेश को हल्द्वानी से प्रत्याशी बनाया है। सुमित हृदयेश के सामने हल्द्वानी में हैट्रिक जमाने का मौका है। अब चुनावों के लिए सुमित ने नामांकन भर दिया है। इस दौरान वह अपने कुछ समर्थकों के साथ नामांकन भरने पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि अपनी मां के आशीर्वाद के साथ नामांकन भरने पहुंचे सुमित हृदयेश भावुक भी नजर आए।