सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने ठेले पर राजमा-चावल की आड़ में चरस की सप्लाई करने वाले दो युवकों को मुक्तेश्वर पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उत्तराखंड(Uttarakhand) में नशे का कारोबार चरम पर पहुँच रहा है एक ऐसा ही वाक्य हमे देखने को मिला है जहा पर पुलिस से बचने के लिए यहां नशे के सौदागरों ने एक अनोखा रास्ता अपनाया है पर फिर भी पुलिस की नजरों से बच नहीं पाए। सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) के सामने ठेले पर राजमा-चावल की आड़ में चरस(Charas) की सप्लाई करने वाले दो युवकों को मुक्तेश्वर पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दे कि मुक्तेश्वर क्षेत्र अंतर्गत धानाचुली बैंड के मुख्य बाजार से खुशाल सिंह बिष्ट ग्राम बेड़चुला जिला नैनीताल और कुन्दन सिंह नयाल ग्राम बेड़चुला, जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो खुशाल सिंह बिष्ट ने बताया कि वह सुशीला तिवारी अस्पताल के सामने राजमा चावल का ठेला लगाता है और दोनों मिलकर अपने घर से चरस लाकर फुटकर में ग्राहको को बेचने का काम करते हैं। अब दोनों के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।