यूकेडी के पूर्व महामंत्री सुशील उनियाल ने काले कपड़े पहन कर शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चारों धामों के मंदिरों को दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र के धन्ना सेठों को मंदिरों का सदस्य बनाया जा रहा है.
हल्द्वानी. यूकेडी के पूर्व महामंत्री सुशील उनियाल ने काले कपड़े पहन कर शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चारों धामों के मंदिरों को दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र के धन्ना सेठों को मंदिरों का सदस्य बनाया जा रहा है. जबकि उत्तराखंड देव भूमि है लाखों भक्त उत्तराखंड में भी हैं. क्या उत्तराखंड सरकार को उत्तराखंड में कोई भी व्यक्ति सदस्य बनने लायक नहीं दिखा।
उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हम अपने राज्य में दूसरे दर्जे के नागरिक हो जाएंगे। उत्तराखंड सरकार गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र के दबाव में काम करके अब भगवानों पर भी बाहर के उद्योगपतियों का उत्तराखंड के मंदिरों में कब्जा कराने की साजिश की जा रही है. जिसे उत्तराखंड क्रांति दल बर्दाश्त नहीं करेगा।
उनियाल ने कहा की उत्तराखंड की संपत्ति और उत्तराखंड के मंदिरों पर उत्तराखंड के लोगों का पहला अधिकार है. हम लोगों के पूर्वजों ने हजारों सालों से मंदिरों की रक्षा की है, तो हम अब भी कर सकते हैं. पहले इन्होंने उत्तराखंड के लोगो की नौकरियों पर डाका डाल रखा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्य संसाधनों पर पहले से ही कब्जा करके रखा है. सरकार एक साजिश के तहत काले अंग्रेजों को विधिवत प्लान के तहत उत्तराखंड में बुलाए जा रहे हैं.