स्वीप टीम नैनीताल ने चलाया  मतदाता जागरूकता अभियान

स्वीप टीम नैनीताल ने चलाया  मतदाता जागरूकता अभियान

स्वीप टीम नैनीताल ने चलाया  मतदाता जागरूकता अभियान
JJN News Adverties

उत्तराखंड में मतदान को 2 दिन शेष बचे है। 100 प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन  नैनीताल और स्वीप द्वारा  लगातार मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाये जा रहे है।आज स्वीप टीम नैनीताल के द्वारा  मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद नैनीताल के भीमताल और उसके आस पास के आसपास के निवासयो से 14 फरवरी को मतदान करने की अपील की है । स्वीप के अधिकारियो द्वारा  मतदाताओं को वोटर गाइड के जरिये से मतदान के महत्व के बारे में भी  बताया।  मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी के निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है । जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल के निर्देशन में मतदाताओं को जाकरूक करने के लिए एक 7 मिनट की लघु फिल्म भी तैयार की गई है. जिसको जगह जगह दिखा कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties