स्वीप टीम नैनीताल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है जिसके तहत जिले की नौ गणमान्य हस्तियों को जिला आइकॉन के रूप में नामित किया गया है
स्वीप टीम(sweep team) नैनीताल(Nainital) ने लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता संदेश(Voter awareness message) को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है जिसके चलते जिले की नौ गणमान्य हस्तियों को जिला आइकॉन(District icon) के रूप में नामित किया है। बता दे इनमें पद्मश्री यशोधर मठपाल(Padmashree Yashodhar Mathpal), पद्मश्री अनूप साह(Padmashree Anup Sah) समेत वुड क्राफ्ट के राष्ट्रीय कलाकार जीवन चंद्र जोशी(National Artist Jeevan Chandra Joshi), पेरा ओलंपिक खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत(Para olympic player bhuvan chandra gunwant), अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुरेश चंद्र पांडे(International athlete Suresh Chandra Pandey), राज्य गीत के लेखक(author of the state song) और उद्घोषक हेमंत बिष्ट(Announcer Hemant Bisht), वरिष्ठ पत्रकार गिरीश रंजन तिवारी(Senior journalist Girish Ranjan Tiwari) के साथ राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना जया पाठक(National Kathak dancer Jaya Pathak) और अंतरराष्ट्रीय बांसुरी वादक मोहन चंद्र जोशी(International flute player Mohan Chandra Joshi) शामिल हैं।
वही इसके संबंध मे स्वीप टीम के सह- समन्वयक गौरीशंकर काण्डपाल(Co-Coordinator Gaurishankar Kandpal) ने जानकारी देते हुए बताया कि भावी पीढ़ी, युवा मतदाताओं और जन सामान्य को वोटर आईडी कार्ड बनाने, उसमें यथासंभव संशोधन करने और भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से संदेश वाले वीडियो भी जारी किए गए हैं। जिसमे इन संदेशों के माध्यम से आगामी स्थानीय लोक पर्वों और विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय में युवा मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड(Voter ID Card) बनाने के साथ ही मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।