वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफर दीप रजवार के कैमरे में कैद हुआ टैनी फिश आउल

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी जैवविविधता के लिए देश विदेश में जाना जाता है,यहां पर बाघ,भालू,हाथी आदि के साथ कई प्रकार के पक्षी पाए जाते है।वहीं एक रेयर प्रजाति का आउल के दिखने से ..

वाइल्ड लाइफ फ़ोटोग्राफर दीप रजवार के कैमरे में कैद हुआ टैनी फिश आउल
JJN News Adverties

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(Jim Corbett National Park) अपनी जैवविविधता के लिए देश विदेश में जाना जाता है,यहां पर बाघ,भालू,हाथी आदि के साथ कई प्रकार के पक्षी पाए जाते है।वहीं एक रेयर प्रजाति(rare species) का आउल के दिखने से पक्षी प्रेमी बहुत खुश है।

बता दें कि जिसमे टैनी फिश आउल(tawny fish owl), फिश आउल की एक प्रजाति है जो कोर्बेट और उसके आस पास के जंगलों में पायी जाती है,अन्य उल्लुओं की तरह इनके कान के गुच्छे काफ़ी बड़े होते है और ज़्यादा बाहर को निकले होते हैं.इनको देखना इतना आसान नहीं होता क्योंकि दिन के समय ये घने ऊँचे पेड़ों में छुप के रहते हैं..  और ये भारत, दक्षिणी नेपाल(southern nepal) से लेकर बांग्लादेश(bangladesh), वियतनाम(vietnam) और चीन(China) तक पाया जाता है।

उल्लू आम तौर पर रात्रिचर(nocturnal) होते हैं और दिन का अधिकांश समय आराम करते हुए बिताते हैं,घने जंगल इन्हें ज़्यादा पसंद होते हैं.. टैनी फिश आउल  की आवाज़ गहरी हू-हू की तरह होती है और कभी कभी  यह बिल्ली जैसी म्याऊं वाली आवाज़ भी निकालता है,ये आमतौर पर पानी में झपट्टा मारकर मछलियों का शिकार करते है और इनको देखना इतना आसान नहीं होता क्योंकि दिन के समय ये घने ऊँचे पेड़ों में छुप के रहते हैं वहीं इसको अपने कैमरे में कैद करने वाले वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर(wild life photographer) दीप रजवार(Deep Rajwar) कहते है कि टैनी फिश आउल, फिश आउल की एक प्रजाति है.. जो कोर्बेट और उसके आस पास के जंगलों में पायी जाती है ,वे कहते है कि ये  इतनी कॉमन नही है और इतनी आसानी से नही दिखाई देती.

JJN News Adverties
JJN News Adverties