विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के लिए टीम उत्तराखंड घोषित

 क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के द्वारा देश के प्रतिष्ठित विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट 2021-22 के लिए नई टीम का ऐलान कर दिया है।

विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के लिए टीम उत्तराखंड घोषित
JJN News Adverties

विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड की टीम की घोषणा कर दी गई है,  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के द्वारा देश के प्रतिष्ठित विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट 2021-22 के लिए नई टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टूर्नामेंट में टीम की कमान जय बिष्ट को दी गई है। उत्तराखंड की नई टीम 4 दिसंबर को राजकोट के लिए रवाना होगी, जहां उसे छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 8 दिसंबर को खेलना हैं। इस टीम में शामिल दीक्षांशु नेगी, कमल कन्याल, मयंक मिश्रा और वैभव भट्ट हल्द्वानी में अभ्यास करते हैं। विजय हजारे वनडे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड टीम इस प्रकार है 
जय बिष्ट – कप्तान,कुनाल चंदेला, दीक्षांशु नेगी, स्वाप्निल सिंह, रॉबिन बिष्ट, दीपांकर रमोला, संयम अरोड़ा, तनुष गुसाई और आर्या सेठी मुख्य बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल हुए है, विजय शर्मा टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल किए गए है वही ,कमल सिंह कन्याल, निखिल कोहली, अग्रिम तिवारी, अंकित मनोरी, मोहम्मद नाजिम, दीपेश नैनवाल, मयंक मिश्रा, हिमांशु बिष्ट, वैभव भट्ट और आकाश मधवाल के कंधो पर टीम की बॉलिंग की ज़िम्मेदारी रहेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties