एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में तनाव, घायल युवक ने बढ़ाया विवाद

MBPG में छात्र संघ के चुनाव के दौरान चुनावी माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच एक युवक घायल अवस्था में NSUI के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा और आरोप लगाया कि उसे कमल बोरा के समर्थकों ने मारा।

एमबीपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव में तनाव, घायल युवक ने बढ़ाया विवाद
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College) में छात्र संघ 2025 के चुनाव के दौरान मंगलवार को दोपहर लगभग 12 बजे चुनावी माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। ABVP और NSUI के समर्थक आमने-सामने दिखाई दिए। इसी बीच एक युवक घायल अवस्था में NSUI के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा और आरोप लगाया कि उसे कमल बोरा के समर्थकों ने मारा।

इस घटना के बाद मौके पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश (MLA Sumit Hridayesh) पहुंचे। उन्होंने कहा कि “यह संभव है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग अपने समर्थकों को NSUI कार्यकर्ताओं के बीच भेजकर भ्रम और गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।”

हालांकि, घायल युवक से पूछताछ करने पर सामने आया कि उसके साथ मारपीट NSUI के लोगों ने की थी। युवक ने बताया कि वह कॉलेज का छात्र नहीं है और केवल बाहर घूमने आया था।

इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में राजनीतिक माहौल और भी नाजुक हो गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। प्रशासन और कॉलेज अधिकारियों ने कहा कि वे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी निगरानी रखेंगे और किसी भी अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वर्तमान स्थिति में यह सवाल उठ रहा है कि छात्र राजनीति में कौन सा षड्यंत्र रचा जा रहा है और माहौल को जानबूझकर खराब करने की कोशिश किसकी ओर से हो रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties