Bhimtal terror : आखिरकार खत्म हुआ “भीमताल का खौफ”, पकड़ा गया आदमखोर बाघ 

भीमताल क्षेत्र में दो हफ्तों के भीतर तीन महिलाओं और कई मवेशियों को मारने वाले आदमखोर बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है

Bhimtal terror : आखिरकार खत्म हुआ “भीमताल का खौफ”, पकड़ा गया आदमखोर बाघ 
JJN News Adverties

Bhimtal terror : जिले के भीमताल(bhimtal ) क्षेत्र में दो हफ्तों के भीतर तीन महिलाओं और कई मवेशियों को मारने वाले आदमखोर बाघ(man-eating tiger) को आखिरकार वन विभाग(Forest department) की टीम ने पकड़ लिया है। आपको बता दें कल सुबह वन विभाग की रेस्क्यू टीम को खबर मिली कि नौकुचियाताल(Naukuchiatal) से थोड़ा ऊपर जंगलिया गांव में बाघ देखा गया है, जिसने एक गाय का शिकार किया है। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची , इस टीम का नेतृत्व कॉर्बेट नेशनल पार्क(Corbett National Park) के सीनियर वेटनरी डॉ. दुष्यंत शर्मा और डॉक्टर हिमांशु कर रहे थे। वन विभाग की टीम ने संभालकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया |

जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम ने बाघ मारी हुई गाय को ऐसी जगह पर रख दिया था  जहां से रात में बाघ पर निशाना लगाया जा सके और उसे बेहोश किया जा सके। बता दें ये तरकीब इसलिए इस्तेमाल की गई क्योंकि अक्सर बाघ अपने शिकार को लेने दोबारा आता है ताकि वह आराम से उसे खा सके। बता दें रात 12 बजे बाघ मरी हुई गाय के पास आया तभी वन विभाग की टीम ने उसे ट्रैंकुलाइज(tranquilize) करने के लिए डार्ट चलाया। डार्ट लगने के बाद भी बाघ जंगल में नीचे की ओर भाग गया। इसके बाद रेस्क्यू टीम धीरे-धीरे जंगल की ओर बढ़ी और बाघ की खोजबीन शुरू की , काफी खोजबीन के बाद आखिरकार टीम को बाघ मुख्य मार्ग से 3 किलोमीटर नीचे बेहोश मिला। नीचे से बाघ को सड़क तक लाने में वन विभाग की टीम को ढाई घंटे का समय लगा। बता दें सड़क पर पहुंच कर बाघ को पिंजरे में डालकर ट्रक से रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया जहां वन विभाग की टीम ने बाघ के ब्लड, स्वाब और बालों के सैंपल लिए जिसका मिलान मारी गई महिलाओं के सैंपल से कराया जाएगा ताकि यह पता चल सके कि ये वही आदमखोर बाघ है जिसकी तलाश की जा रही थी ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties