उत्तराखंड में आदमखोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है | खटीमा -पूरनपुर मार्ग पर माधोटांडा की ओर से खटीमा लौट रहे बाइक सवार ससुर दामाद पर चूका बैरियर के पास घात लगाकर बैठे एक बाघ ने हमला कर दिया
उत्तराखंड(Uttarakhand) में आदमखोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है |आपको बता दें खटीमा -पूरनपुर मार्ग(Khatima-Puranpur road) पर माधोटांडा की ओर से खटीमा(Khatima) लौट रहे बाइक सवार ससुर दामाद पर चूका बैरियर के पास झाड़ियों में घात लगाकर बैठे एक बाघ(Bagh) ने हमला कर दिया। इस हमले में बाइक सवार ससुर दामाद दोनों घायल हो गये और शोर मचाने लगे जिस पर बाघ भाग गया। बता दें घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया |
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के पीलीभीत जिले से घर लौट रहे इस्लामनगर के रहने वाले जहीरूद्दीन और अजीम पर चूका बैरियर के पास झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बाघ ने हमला कर दिया । इससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों घायल हो गए । उनके शोर मचाने और पुरनपुर मार्ग से गुजर रहे कई वाहनों के आ जाने से बाघ वहां से चला गया और इस तरह दोनों की जान बच गई। घायल जहरुद्दीन को खटीमा उपजिला अस्पताल(Khatima Sub District Hospital) में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर सुरई रेंज(Surai Range) के वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह मनराल(Forest Officer Rajendra Singh Manral) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया ।