रामनगर से एक चौंकाने और चिंतित करने वाली खबर सामने आई है | शहर में चूहों का आतंक इस कदर फैल चुका है कि कई मकानों और दुकानों की नींव खोखली हो गई है |
रामनगर (Ramnagar) से एक चौंकाने और चिंतित करने वाली खबर सामने आई है | शहर में चूहों का आतंक इस कदर फैल चुका है कि कई मकानों और दुकानों की नींव खोखली हो गई है | हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि मुख्य बाजार, जो रामनगर का व्यावसायिक दिल है वहां भी मकानों की दीवारों में दरारें और ज़मीन के नीचे गड्ढे बन चुके हैं | स्थानीय लोगों का कहना है कि चूहे नालियों के रास्ते घरों और दुकानों में घुसकर सुरंगें बना रहे हैं जिससे भवनों की नींव कमजोर हो रही है |
अनिल कुमार ने दावा किया कि साल 1952 के बाद से रामनगर में नालियों की मरम्मत का कोई काम नहीं हुआ है | चूहे इन्हीं जर्जर और टूटी-फूटी नालियों के रास्ते दुकानों की नींव तक पहुंच कर उन्हें खोखला कर रहे है | स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि नालियों की दशा दयनीय हो चुकी है और सालों से उनकी मरम्मत नहीं हुई है | वहीं मामले में नगर पालिका प्रशासन हरकत में आया है, रामनगर के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल (Executive Officer Alok Uniyal) ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि हमने स्थिति को गंभीरता से लिया है | प्रभावित इलाकों का सर्वे कराया जा रहा है, जहां-जहां चूहों की खुदाई और नालियों की क्षति हुई है | उसकी सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही नालियों की मरम्मत और सफाई का काम शुरू किया जाएगा |