रामनगर में बुधवार देर शाम ग्राम मालधन चौड क्षेत्र में एक युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिलने के बाद जहां एक और इलाके में हड़कंप मच गया तो वही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया |
रामनगर में बुधवार देर शाम ग्राम मालधन चौड (Village Maldhan Chaud) क्षेत्र में एक युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर मिलने के बाद जहां एक और इलाके में हड़कंप मच गया तो वही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया | इस मामले में परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस (Police) से न्याय की गुहार लगायी है |
बुधवार सुबह कैलाश उर्फ़ सोनू निवासी ढेला बैराज,फार्म गांधीनगर, मालधनचौड़ सुबह दस बजे पेट्रोल लेने के लिए बोलकर घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद शाम को घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर झाड़ियां में कैलाश का शव बरामद होने की सूचना कुछ लोगों द्वारा परिजनों और पुलिस को दी गई | इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कैलाश के शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी | परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले मृतक का गांव में रहने वाले दो लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था | आरोप है कि दोनों युवक मृतक की बाइक भी छीन कर ले गए थे और शाम को बाइक घर से कुछ दूरी पर छोड़ कर चले गए थे | दोनों युवको द्वारा मृतक को मारने की धमकी दी गई थी और ऐसे में परिजनों का आरोप है की इन्हीं दोनों लड़कों ने पहले मृतक का गला घोंटा और बाद में उसे बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी |