हल्द्वानी की गौला नदी में बहे किशोर का शव आखिरकार आज हुआ बरामद

काठगोदाम गौला नदी में नहाने के दौरान बहे किशोर का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। किशोर की तलाश में बीती 14 जुलाई से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

हल्द्वानी की गौला नदी में बहे किशोर का शव आखिरकार आज हुआ बरामद
JJN News Adverties

Haldwani News :- काठगोदाम(Kathgodam) गौला नदी(Gaula River) में नहाने के दौरान बहे किशोर का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। किशोर की तलाश में बीती 14 जुलाई से सर्च ऑपरेशन(search operation) चलाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक़ ग्राम पंचायत हैड़ाखान(Haida Khan) के तोक भोड़िया में गौला नदी में नहाते समय डूबे 14 साल के किशोर का शव आज घटना के चौथे दिन गोविंद ग्राम गौला नदी से बरामद हो गया है। वहीँ पुलिस की और से परिजनों को भी मौके पर बुलवा लिया गया हैं।
गौरतलब है कि रविवार की शाम करीब 4 बजे  भीमताल ब्लॉक के भोड़िया तोक गांव निवासी पूरन चंद का 14 साल का बेटा  मोहित कुमार गौला नदी में दोस्तों के साथ नहा रहा था। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने से मोहित बह गया। जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही किशोर की तलाश शुरू की गई थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था।
वहीँ  आज बुधवार को हल्द्वानी(Haldwani) काठगोदाम पुलिस और एसडीआरएफ ने एक बार फिर सर्चिंग अभियान चलाया, इस दौरान किशोर का शव गोविंद ग्राम गौला नदी से बरामद हुआ। टीम ने शव को पुलिस को सौंप दिया है । साथ ही  पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी भेज दिया गया है। परिजनों को मौके पर बुला लिया गया हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties