इस वक्त हल्द्वानी शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के बीचोबीच सिंधी चौराहे पर महिला अस्पताल के सामने रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। बस के ब्रेक फेल होने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई
हल्द्वानी. इस वक्त हल्द्वानी शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के बीचोबीच सिंधी चौराहे पर महिला अस्पताल के सामने रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए। बस के ब्रेक फेल होने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी रोडवेज से पीतल नगरी डिपो कि बस वाया रुद्रपुर मुरादाबाद जा रही थी। तभी रोडवेज से कुछ दूरी के बाद अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे बस सामने आ रही कार से टकरा गई। कार सवार और बस के यात्री सभी सुरक्षित हैं.
शहर के बीचो बीच बस के ब्रेक फेल होने से यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई. और गाड़ियों की लंबी कतार दोनों और लग गई. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस जाम को खुलवाने में लग गई और यातायात सुचारू रूप से चल सके इसके लिए बस को साइड लगाया जा रहा है।