नैनीताल से हल्द्वानी आ रही बस गहरी खाई में गिरी, चालक की हुई मौत

नैनीताल देर रात्रि दस बजे ज्योलीकोट बाजार से पचास मीटर आगे एक टूरिस्ट बस गहरी खाई में गिर गई. बस में चालक के अलावा अन्य कोई अन्य सवार नहीं था.

नैनीताल से हल्द्वानी आ रही बस गहरी खाई में गिरी, चालक की हुई मौत
JJN News Adverties

ज्योलीकोट. नैनीताल देर रात्रि दस बजे ज्योलीकोट बाजार से पचास मीटर आगे एक टूरिस्ट बस गहरी खाई में गिर गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार  पर्यट्को को लाने ले जाने  वाली सिटी हार्ट कम्पनी  की टूरिस्ट बस UK04 PA0268  नैनीताल से हल्द्वानी को जा रही थी. कि ज्योलीकोट मुख्य बाजार से 50 मीटर आगे उक्त बस अनियंत्रित होकर100मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में चालक के अलावा अन्य कोई अन्य सवार नहीं था। सूचना पर चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार पुलिस कर्मियों सहित और स्थानीय युवा मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. चालक बस के नीचे दबा हुआ है. जिसे निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.


पुलिस और ने एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने ग्रामीणों व पुलिस के साथ मिलकर बस के नीचे दबे चालक को बाहर तो निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने चालक के शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties