नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कार गहरी खाई मे जा गिरी
नैनीताल (Nainital) के तल्लीताल क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक कार (Car) गहरी खाई मे जा गिरी । हालांकि इस हादसे के दौरान कार मे कोई भी सवार नहीं था । आपको बता दे नगर से तल्लीताल क्षेत्र मे आज सुबह एक कार अचानक बलियानाला (Baliyanala) मे जा गिरी । बता दे कार फिसलकर करीब ढाई सौ फिट गहराई में बलियानाला में गिर गई है । हालांकि गनीमत रही कि कार मे कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था । जिससे किसी कि भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई ।
आपको बता दे कि कार भावली रोड पर टूटा पहाड़ के कैंट के पास न्यूट्रल गियर (neutral gear) में खड़ी थी लेकिन तभी अचानक कार सड़क कि ढलान पर फिसलने लगी और बलियानाले की ओर ढाई सौ फीट गहरी खाई गिर गई।
वही इस मामले मे तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा (Cheetah mobile in charge Shivraj Rana) ने बताया कि कार एक स्थानीय निवासी राणा की है । ये भी बता दे कार के स्वामी कि कुछ समय पहले ही स्वर्गवास हो चुका है । वही उन्होंने ये भी बताया कि कार काफी नीचे गिरी है और क्रेन से ही सड़क पर लायी जा सकेगी। गनीमत रही कि कार के खाई में फिसलते समय कोई उसकी चपेट में भी नहीं आया। आपको बता दे पहाड़ों पर कभी भी वाहन को न्यूट्रल गियर में छोड़ना खतरनाक हो सकता है। ऐसे मे लोगों को ध्यान रखना जरूरी है ।