कनालीछीना में एक कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल
पिथौरागढ़-धारचूला एनएच पर कनालीछीना के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। जानकारी के मुताबिक चारों युवक हल्द्वानी की एक बीमा कंपनी में तैनात थे, जो मुनस्यारी से पिथौरागढ़ लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी से बाया जौलजीबी पिथौरागढ़ आ रही कार यूके 04 डब्लू 0796 खिरचना के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचक स्थानीय लोगों की मदद से शव व घायलों को खाई से निकाला। घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए जिला मुख्यालय लाया गया। वहीं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी की एक बीमा कंपनी में कार्यरत चारों युवक काम के सिलसिले में मुनस्यारी गए थे। वहां से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए। सभी हल्द्वानी निवासी हैं। कनालीछीना के थानाध्यक्ष मनोज सिंह धौनी ने कहा फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।