सरोवर नगरी बर्फ की चादर से ढकी, कल से हो रही बर्फ़बारी से लोगों की मुश्किलें बड़ी

नैनीताल सरोवर नगरी गुरुवार सुबह से बर्फ की चादर से ढक गई है. हवा के साथ बर्फ की बहार भी तेज हो गई है. लगातार रातभर हो रही बारिश से एक बार फिर नैनीताल का मौसम सर्द हो गया है

सरोवर नगरी बर्फ की चादर से ढकी, कल से हो रही बर्फ़बारी से लोगों की मुश्किलें बड़ी
JJN News Adverties

नैनीताल सरोवर नगरी गुरुवार सुबह से बर्फ की चादर से ढक गई है. हवा के साथ बर्फ की बहार भी तेज हो गई है. लगातार रातभर हो रही बारिश से एक बार फिर नैनीताल का मौसम सर्द हो गया है. शुक्रवार सुबह से फिर बर्फबारी होने लगी है. गुरुवार को भी लोग ठंड में ठिठुरते रहे और घरों में दुबके रहे। नगर के सभी मार्गों भी फिसलन से गाड़ियां चलनी बंद हो गई।

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गढ़वाल से कुमाऊं तक बर्फबारी, बारिश और ठंडी हवाओं ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सड़क मार्गो पर भारी बर्फ जमी हुई है जिससे आवागमन भी थम गया है. उत्तराखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बर्फबारी-बारिश ने राजनीतिक दलों के नेताओं के चुनाव प्रचार पर भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

गुरुवार सुबह अचानक ही पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बारिश ने समूचे राज्य का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया था. उत्तराखंड मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 4 फरवरी को भी राज्य में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।  बारिश और ठंडी हवाओं से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो सकती है. 

अल्मोड़ा में पांच साल बाद बर्फबारी होने से लोग खुशी से झूम उठे। इसके साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली, शिमला समेत आदि क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का सैलानियों ने खूब जमकर आनंद उठाया। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ स्थानों पर शीत दिवस रहने का पूर्वानुमान है. इसके लिए भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties