प्रदेश में बढ़ा कोरोना का ख़तरा, एक ही विद्यालय के 85 छात्र- छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

उत्तराखंड में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है कोरोना के बढ़ते के मामलों ने चिंता की लकीरें खींच दी है. नैनीताल जनपद के सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय का है. जहां 85 छात्र कोविड-19 पाए गए हैं

प्रदेश में बढ़ा कोरोना का ख़तरा, एक ही विद्यालय के 85 छात्र- छात्राएं कोरोना पॉजिटिव
JJN News Adverties

गरमपानी. उत्तराखंड में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़ते के मामलों ने चिंता की लकीरें खींच दी है. ताज़ा मामला नैनीताल जनपद के सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय का है. जहां 85 छात्र कोविड-19 पाए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. विद्यालय के प्रधानाचार्य की रिपोर्ट भी  पॉजिटिव आई है. सभी को अलग-अलग हॉस्पिटल में एडमिट किया है.

प्रदेश में अचानक से संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है. जिससे स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियों को सख्ती से लागू कराया जा सकता है. आपको बता दें अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे परिषद जवाहर नवोदय विद्यालय गंगापुर कॉलोनी में प्रधानाचार्य और कुछ बच्चों केपॉजिटिव आने के बाद आरटीपीसीआर जांच के जरिए विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों के जांच के नमूने लिए गए थे. इसमें 496 छात्र छात्राओं के नमूने जांच के भेजें। जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम को आई. जिसमें 85 बच्चों को कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties