हल्द्वानी में भी देखने को मिला करवाचौथ का उत्साह, महिलाओं ने की अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना

देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवाचौथ.हल्द्वानी में भी महिलाओं में देखने को मिला करवाचोथ का उत्साह.महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा और पूजा-पाठ की.

हल्द्वानी में भी देखने को मिला करवाचौथ का उत्साह, महिलाओं ने की अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना
JJN News Adverties

भारतीय संस्कृति में पति की लंबी उम्र के लिए उनकी पत्नियों के द्वारा सदियों से रखे जाने वाला निर्जल करवाचौथ के व्रत को लेकर हल्द्वानी में भी महिलाओं में उत्साह देखने को मिला.जहाँ एक ओर  इस पावन व्रत के दिन महिलाओ ने एक साथ मिलकर व्रत की विधि विधान से पूजा पाठ की तो वही सभी पत्नियां चाँद के दिखने के बाद अपने पति को देख व्रत खोलने का इंतजार करते दिखाई दी, वही पत्नियों के कहना है कि करवाचौथ का व्रत वो पूरी श्रद्धा से अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. पत्नियों ने साल में 1 बार रखे जाने वाले इस व्रत को  बहुत महत्वपूर्ण बताया  और पूजा के दौरान अपने पति की लंबी उम्र की कामना की.

JJN News Adverties
JJN News Adverties