अखिलेश यादव की मौजूदगी में AAP के डिम्पल पांडे हुए साईकिल पर सवार

2022 विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों में खलबली मची हुई है.नेताओं के एक पार्टी को छोड़ दूसरी में शामिल होने का दौर जारी है.आप के महानगर अध्यक्ष डिम्पल पांडे ने आप को छोड़ अब थामा सपा का हाथ.

अखिलेश यादव की मौजूदगी में AAP के डिम्पल पांडे हुए साईकिल पर सवार
JJN News Adverties

साल 2022 में उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं.सभी पार्टियां ज़ोरों-शोरों से चुनाव का तैयारियों में लगीं हैं.ऐसे में नेताओं के द्वारा एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होने का दौर भी जारी है.इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के के महानगर के अध्यक्ष डिम्पल पांडे ने आप को छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.

लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश महासचिव शोएब अहमद के सामने सपा का दामन थाम लिया है। डिंपल पांडे ने बातचीत में बताया कि कई और नेता भी जल्द समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। 

आपको बता दें कि डिम्पल पांडे पहले कांग्रेस पार्टी में थे.इसके बाद वो आप पार्टी में शामिल हो गए थे जिसमें उनके पार्टी आला कमान ने महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी थी. अब आज,यानी की  26 अक्टूबर 2021, मंगलवार को,  डिम्पल पांडेय ने आम आदमी पार्टी छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.

JJN News Adverties
JJN News Adverties