महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर शुरू हुई धूम कावड़ लेने रवाना हुए शिव भक्त

Mahashivratri festival will be celebrated with full enthusiasm this time on March 8. Let us tell you that on the occasion of Mahashivratri festival, a huge fair is organized at Mata Bal Sundari Devi.

महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर शुरू हुई धूम  कावड़ लेने रवाना हुए शिव भक्त
JJN News Adverties

महाशिवरात्रि(Mahashivratri) पर्व इस बार आगामी 8 मार्च को पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा | महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रामनगर(Ramnagar) में स्थित माता बाल सुंदरी देवी(mata bala sundari devi)मंदिर पर विशाल मेले(huge fair)का आयोजन किया जाता है |हरिद्वार(Haridwar)से पवित्र जल लेकर पहुंचे भोले के भक्त गूलर सिद्ध बाबा(Gular Siddh Baba) का जलाभिषेक करने के बाद अपने घरों को रवाना होते हैं ।

शुक्रवार को रामनगर से भी भारी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार के लिए रवाना हुए। सभी शिव भक्त हरिद्वार से अपनी कावड़ (Kavad) में पवित्र गंगा जल (holy ganga water) भरकर 7 मार्च को रामनगर पहुंचेंगे।  जहां उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत भी किया जाएगा और 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर सभी शिव भक्त शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद जलाभिषेक करने के बाद अपने घरों को रवाना होंगे । ऐसे में शिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन (Administration) की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties