आज खुल गया कॉर्बेट पार्क का चर्चित बिजरानी पर्यटन जोन, पर्यटक दिखे उत्साहित!

मानसून सीजन के बाद आज कॉर्बेट पार्क का चर्चित बिजरानी पर्यटन जोन को सुबह 6:00 बजे हरी झंडी दिखाकर पार्क में पर्यटकों की जिप्सीयों को रवाना किया

आज खुल गया कॉर्बेट पार्क का चर्चित  बिजरानी पर्यटन जोन, पर्यटक दिखे उत्साहित!
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(World famous Jim Corbett National Park) के मानसून सीजन के बाद अब लगभग सभी पर्यटन जोन धीरे-धीरे खुलते जा रहे है, इसी क्रम में मानसून सीजन के बाद आज कॉर्बेट पार्क का चर्चित बिजरानी पर्यटन जोन(Bijrani Tourism Zone) को सुबह 6:00 बजे क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट(MLA Diwan Singh Bisht) ,डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा(Deputy Director Rahul Mishra), पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी(Park Warden Amit Gwasakoti) ने हरी झंडी दिखाकर पार्क में पर्यटकों की जिप्सीयों को रवाना किया.

इस दौरान बिजरानी पर्यटन जोन के मानसून सत्र के बाद खुलने पर पहले दिन बिजरानी पर्यटन जोन में भ्रमण पर जा रहे पर्यटक काफी उत्साहित दिखे वहीं विदेशी पर्यटकों ने कहा कि वो काफी एक्साइटेड है जंगल में बंगाल टाइगर को देखने के लिए, उसके साथ ही कॉर्बेट पार्क के जंगल और जैव विविधता को देखने के लिए भी यहां आए हैं, साथ ही पर्यटकों ने कहा कि वो पार्क की वाइल्ड लाइफ से रूबरू होना चाहते हैं इसीलिए वो कॉर्बेट पार्क में भ्रमण पर आए हैं,  हर साल मानसून बरसात का सीजन शुरू होते ही 30 जून को इस पर्यटन जोन को पर्यटकों की सुरक्षा के चलते बंद कर दिया जाता है ,इसके बाद  इसको 15 अक्टूबर को फिर से डे सफारी के लिए खोल दिया जाता है, इसके साथ ही 15 नवंबर से विश्व प्रसिद्ध  पार्क का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन जोन ढिकाला जोन भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा और उसी दिन से पार्क के अलग-अलग पर्यटन जोनों में बने कक्षों  में पर्यटक रात्रि विश्राम का भी लुप्त उठा सकेंगे.वही इस विषय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि  हमारे द्वारा क्षेत्रीय विधायक और डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा की मौजूदगी में बिजरानी  पर्यटन जोन को मानसून के बाद खोल दिया गया है, उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा सभी जिप्सी चालक नेचर गाइड  को  ये निर्देश दिए गए हैं कि वो जंगल के अंदर सभी गाइडलाइन का पालन करें, उसके साथ उन्होंने कहा कि पार्क का ढिकाला जोन को 15 नवंबर से शुरू किया जाएगा जिसको खोलने को लेकर भी तैयार  गतिमान है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties