रामनगर मे बनने जा रहा पहला ओपन एयर थियेटर, अब खुले में रंगमंच का कर सकेंगे मंचन

The first open air theater of the region is going to be built in Ramnagar College at a cost of Rs 14 lakh, the construction work of which has started.

रामनगर मे बनने जा रहा पहला ओपन एयर थियेटर, अब खुले में रंगमंच का कर सकेंगे मंचन
JJN News Adverties

रामनगर महाविद्यालय(Ramnagar College)में 14 लाख रुपये की लागत से  बनने जा रहा है क्षेत्र का पहला ओपन एयर थियेटर(Open Air Theater),जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है । पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में ओपन एयर थियेटर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है,और ये  क्षेत्र का पहला ओपन थियेटर है।जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्राएं कई रंगमंच(Stage)के कार्यक्रमों का खुले में मंचन के साथ ही कई कार्यक्रमों का खुले में आयोजन कर सकते है। 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर(principal professor)एम.सी.पाण्डे(M.C.Pandey)ने बताया कि ओपन एयर थियेटर बनने से छात्र छात्राओं में थियेटर सम्बन्धी प्रतिभा का विकास होगा,और  इसके बनने से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने खुशी जाहिर की है,प्राचार्य ने कहा  कि ये ओपन थियेटर रंगमंच की विभिन्न विधाओं को सीखने का एक अविस्मरणीय प्लेटफॉर्म होगा, जहा छात्र छात्राएं इसके माध्यम से नाटक(Drama)और  विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों(cultural programs)का कुशल आयोजन  रंगमंच खुले मंचन पर  बखूबी कर सकेंगे, जिसमे  प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डे ने रूसा(Roosa)की मदद से बनने वाले इस ओपन एयर थियेटर का प्रभारी डॉ.योगेश चन्द्र(Incharge Dr. Yogesh Chandra)को बनाया है। तो वही रामनगर महाविद्यालय में बनने वाला ये ओपन एयर थियेटर नैनीताल जिले  के महाविद्यालयों में सबसे पहला थियेटर होगा। प्राचार्य  ने बताया कि इस थियेटर की क्षमता(theater capacity)550 व्यक्तियों के बैठने की होगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties