नैनीताल शहर के तल्लीताल थाना क्षेत्र में एक युवती ने क्षेत्र के ही युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
नैनीताल शहर के तल्लीताल थाना क्षेत्र में एक युवती ने क्षेत्र के ही युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर देकर कहा है कि क्षेत्र के ही एक युवक से बीते सात सालो से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक शादी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बीते दिनों जब युवती ने उससे शादी की बात कही तो वह मुकर गया। युवती की ओर से संबंधित युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना क्षेत्र निवासी राजेश रावत के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।