नैनीताल के रामनगर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है | प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के पास स्थित 10 से 15 प्रसाद की दुकानें कोसी नदी के तेज बहाव में बह गईं.
रामनगर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है | प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर (Garjiya Devi Temple) के पास स्थित 10 से 15 प्रसाद की दुकानें कोसी नदी के तेज बहाव में बह गईं. इस हादसे में गरीब दुकानदारों को बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है | बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण कोसी (Koshi) नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था, स्थानीय प्रशासन और मंदिर से जुड़े लोगों ने लोगों को पहले ही सचेत किया था |
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह होते ही कोसी नदी का बहाव अचानक तेज हो गया, नदी का पानी दुकानों तक पहुंचा और कुछ ही मिनटों में लकड़ी और टिन की बनी अस्थायी दुकानें बह गईं | मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरों में इस दृश्य को कैद किया जिसमें नदी के तेज बहाव के साथ दुकानें बहती नजर आ रही हैं | इस बारे में बात करते हुए शिबू पांडे ने बताया की करीब 10 से 15 दुकानदारों की दुकानें बह गई हैं | वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers) ने हालात का जायजा लिया और प्रभावित दुकानदारों से नुकसान का आकलन करने को कहा है कोसी नदी का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है जिसके चलते गर्जिया मंदिर तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है |