कालाढूंगी विधानसभा के छडायल में सारथी फाउंडेशन के द्वारा रजाई वितरण का कार्यक्रम किया गया. जिसमें असहाय वंचित लोगों को फाउंडेशन के द्वारा रजाईयां बांटी गईं.
हल्द्वानी. मौसम परिवर्तन के साथ जहां पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। तो वहीं कालाढूंगी विधानसभा के छडायल में सारथी फाउंडेशन के द्वारा रजाई वितरण का कार्यक्रम किया गया. जिसमें असहाय वंचित लोगों को फाउंडेशन के द्वारा रजाईयां बांटी गयीं। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट और सारथी फाउंडेशन की अध्यक्षा पूर्व जिला पंचायत सुमित्रा प्रसाद द्वारा फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर रजाई वितरण किया गया.
सारथी फाउंडेशन का कहना है कि ठंड के चलते उनके द्वारा विभिन्न लोगों में कंबल और रजाई वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है. तो वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने फाउंडेशन के इस प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में असहाय वंचितों के पास भौतिक संसाधनों की भारी कमी होती है. ऐसे में संस्थाओं के माध्यम से लोग आगे आकर रजाई और कंबल वितरण कर मदद पहुंचाने का कार्य कर रहें है. और प्रदेश सरकार के द्वारा भी ठंड को देखते हुए विभिन्न माध्यमों से वंचित लोगों को राहत सामग्री देने का भी प्रयास किया जा रहा है.