नैनीताल के पास हल्द्वानी रोड में एक अधेड़ पेशाब करते समय अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिरकर गम्भीर रूप से चोटिल हो गया
नैनीताल. नैनीताल के पास हल्द्वानी रोड में एक अधेड़ पेशाब करते समय अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिरकर गम्भीर रूप से चोटिल हो गया। पुलिस ने एक घण्टे तक रेस्क्यू कर युवक को खाई से निकालकर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सिरोली, बरेली निवासी 48 वर्षीय डब्बू गुप्ता अपने साथियों के साथ घूमने के लिए नैनीताल आया था। वापसी में हनुमान गढ़ी से पहले गाड़ी रोकर शराब के नशे में व्यक्ति पेशाब करने के लिए उतरा। इस दौरान सड़क किनारे पेशाब करते समय वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। साथी को खाई में गिरता देख अन्य साथियों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घण्टे की मशक्कत के बाद व्यक्ति को सकुशल खाई से निकाल लिया। और अस्पताल भेज दिया।
एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि बरेली निवासी डब्बू गुप्ता लगभग 250 मीटर खाई में गिर गया था। जिसके चलते व्यक्ति के सिर व चेहरे पर चोट आई थी। प्राथमिक उपचार के लिए व्यक्ति को बीडी पांडे अस्पताल भेज दिया था।