नैनीताल जिले के रामगढ़ के काश्तकारों को मिली नई सौगात। उद्यान विभाग की ओर से बनाया जा रहा 50 लाख की लागत से कोल्ड स्टोर हुआ तैयार ।
नैनीताल जिले के रामगढ़ के काश्तकारों को नई सौगात मिल गई हैं। रामगढ़ मे उद्यान विभाग की ओर से बनाया जा रहा 50 लाख की लागत से कोल्ड स्टोर तैयार किया जा चुका है। इसमें काश्तकारों को अपनी फसलों के रखरखाव की सुविधा के साथ फसलों को खराब होने से बचाया जा सकेगा। रामगढ़ ब्लॉक के सतबुंगा, मुक्तेश्वर, भटेलिया, नाथुवाखान समेत क्षेत्र के काश्तकार कोल्ड स्टोर का लाभ उठा सकेंगे।
काश्तकारों की मांग पर उद्यान विभाग ने रामगढ़ में कोल्ड स्टोर तैयार किया है। यहां फल सब्जी स्टोर होने से काश्तकारों को अपनी सुविधा के अनुरूप बेहतर दाम मिलने पर फसल बेचने की स्वतंत्रता होगी। उद्यान विभाग को नाबार्ड से कोल्ड स्टोर के लिए उक्त धनराशि मिली थी। कार्यदायी संस्था की ओर से कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। काश्तकारों का कहना है फलों की ग्रेडिंग होने से काश्तकार को छोटे साइज फलों का भी अच्छा दाम मिल सकेगा। जिला उद्यान अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार ने बताया की नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में पहला कोल्ड रूम तैयार हो चुका है। इसे 6 हजार मैट्रिक टन का बनाया गया हैं। फिलहाल कुछ पौधे लाकर यहां रखे गए हैं। आगे काश्कतारों को इसका लाभ मिल सकेगा ।