नैनीताल में ठंड से बचने का उपाय बना दो मजदूरों की मौत का कारण     

In Mallital area of ​​Nainital, two laborers who slept by lighting a fireplace inside the house to escape the cold, have died of suffocation and the condition of one is critical

नैनीताल में ठंड से बचने का उपाय बना दो मजदूरों की मौत का कारण     
JJN News Adverties

नैनीताल(Nainital) के मल्लीताल क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए घर के अंदर अंगीठी जलाकर सोये दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है साथ ही एक की हालत गंभीर बनी हुई है । रविवार की रात मल्लीताल(Mallital) क्षेत्र में यूपी के बदायूं के तीन मजदूर अंगीठी जलाकर कमरे में सो रहे थे इसी दौरान बंद कमरे में गैस लगने से तीनों की हालत बिगड़ गई। मजदूरों के परिजनों ने उनको संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया , जब सोमवार शाम तक भी मजदूरों ने फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने ठेकेदार को फोन किया। जिसके बाद ठेकेदार हल्द्वानी(Haldwani) से नैनीताल रवाना हुआ और देर रात लगभग 12 बजे ठेकेदार मजदूरों के कमरे में पंहुचा तो कमरा अंदर से बंद था। बहुत आवाज देने के बाद भी जब मजदूरों ने कोई जवाब नहीं दिया तो दरवाजा तोड़ ठेकेदार अंदर घुसा जहां तीनों मजदूर अचेत अवस्था में पड़े थे। जिसके बाद ठेकेदार ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मजदूरों को बीडी पांडे अस्पताल(BD Pandey Hospital) में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने बदायूं(budaun) के रहने वाले राजकुमार और अवनेश को मृत घोषित कर दिया।शाहजहांपुर के रहने वाले मोनन्दर की हालत गंभीर होने पर उसको सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) रेफर कर दिया। घटना के बारे में जानकारी  देते हुए SSI दीपक बिष्ट(SSI Deepak Bisht) ने बताया कि शवों को मोर्चरी में रखा गया है और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties