देवलचौड़ चौराहे पर बनी सड़क अगले ही दिन उखाड़ी, जिलाधिकारी ने जताई सख्ती

देवलचौड़ चौराहे पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही उजागर होने पर जिलाधिकारी वंदना ने कड़ा रुख अपनाया है। रात में डामरीकरण कर तैयार की गई सड़क को सुबह ही पेयजल लाइन बिछाने के लिए बुलडोजर से खोद दिया गया।

देवलचौड़ चौराहे पर बनी सड़क अगले ही दिन उखाड़ी, जिलाधिकारी ने जताई सख्ती
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: देवलचौड़ चौराहे पर लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की लापरवाही उजागर होने पर जिलाधिकारी वंदना (District Magistrate Vandana) ने कड़ा रुख अपनाया है। रात में डामरीकरण कर तैयार की गई सड़क को सुबह ही पेयजल लाइन बिछाने के लिए बुलडोजर से खोद दिया गया। इस घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग नैनीताल को तत्काल जांच के आदेश दिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पेयजल लाइन बिछाने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था ने पहले ही लोक निर्माण विभाग से एनओसी प्राप्त की थी, इसके बावजूद विभाग द्वारा आपसी समन्वय नहीं किया गया और सड़क पर डामर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

आदेश में कहा गया कि एक रात पहले किए गए डामरीकरण का भुगतान सरकारी धन से नहीं होगा, बल्कि संबंधित लापरवाह अधिकारी के वेतन से वसूला जाएगा और उसके विरुद्ध एक प्रतिकूल प्रविष्टि भी दर्ज की जाएगी। अधीक्षण अभियंता ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि दोषियों की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी और इस कार्य में खर्च सरकारी खजाने से नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी वंदना ने इस आदेश की प्रतिलिपि सचिव लोक निर्माण विभाग और मुख्यमंत्री सचिवालय को भी भेजी है ताकि उच्च स्तर पर भी मामले की जानकारी रहे। इस सख्त निर्देश के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप है और उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।

JJN News Adverties
JJN News Adverties