सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सात महीने पहले हुई थी शादी

रुद्रपुर में तैनात एक सिपाही ने हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सात महीने पहले हुई थी शादी

सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सात महीने पहले हुई थी शादी
JJN News Adverties

पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात एक सिपाही ने हल्द्वानी स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर आरटीओ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी देते हुए आरटीओ चौकी इंचार्ज संजीत राठौर ने बताया कि पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात 30 वर्षीय उमेश चंद्र छड़ायल हल्द्वानी में रहते थे। रविवार सुबह उनके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उमेश ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि उमेश चंद्र 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे। पुलिस की माने तो उमेश पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। वह 30 नवंबर से ड्यूटी से भी अनुपस्थित चल रहे थे। बताया जा रहा है कि उमेश की करीब सात माह पूर्व शिक्षिका से विवाह हुआ था। उमेश की पत्नी अल्मोड़ा स्थित एक स्कूल में पढ़ाती हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties