टीम ने पालिका द्वारा आवंटित किए गए 121 लाइसेंस धारकों को फड़ लगाने के निर्देश भी दिये

प्रशासन की टीम ने किया पंत पार्क क्षेत्र का औचक निरीक्षण

टीम ने पालिका द्वारा आवंटित किए गए 121 लाइसेंस धारकों को फड़ लगाने के निर्देश भी दिये
JJN News Adverties

प्रशासन की टीम ने किया पंत पार्क क्षेत्र का औचक निरीक्षण

नैनीताल: प्रशासन की टीम ने आज पंत पार्क क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने पालिका द्वारा आवंटित किए गए 121 लाइसेंस धारकों को फड़ लगाने के निर्देश भी दिये. साथ ही एसडीएम ने नियमों के विरुद्ध अवैध फंड़ लगाने वाले कारोबारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने के भी निर्देश दिये.


नैनीताल के पंत पार्क क्षेत्र में हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी संचालित हो रहे अवैध फड़ व्यवसाइयों के खिलाफ अब प्रशासन सख्त हो गया है.आज नैनीताल के संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन के नेतृत्व में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने पंत पार्क क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान अवैध रूप से फंड़ पर काबिज लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दर्जन भर से अधिक फड़ हटा दिए गये.

प्रशासन की इस औचक छापेमारी से फड़ व्यवसाइयों में हड़कप मचा रहा. इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट ने फड़ व्यवसाइयों को कड़े निर्देश दिए. संयुक्त मजिस्ट्रेट ने फड़ व्यवसाइयों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर प्रशासन और हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना की तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.

औपचारिकता भरी रही कार्रवाई: पंत पार्क क्षेत्र में अवैध फड़ हटाने की केवल औपचारिकता तक सीमित रही. एक तरफ संयुक्त मजिस्ट्रेट और पालिका की टीम ने नियमों के विरुद्ध लगाये गये फड़ हटाए तो वहीं उनके जाते ही फिर से फड़ वालों ने दुकानेफिर से लगी दी. 

JJN News Adverties
JJN News Adverties