सोलर बैटरी के चोर पुलिस की गिरफ्त में, मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी 

लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड़ इलाके में कई समय से चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था। जिस पर पुलिस की एक टीम गठित की गई थी।  पुलिस टीम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर के नेतृत्व में चोरी करने

सोलर बैटरी के चोर पुलिस की गिरफ्त में, मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी 
JJN News Adverties

लालकुआं क्षेत्र के हल्दूचौड़ इलाके में कई समय से चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था। जिस पर पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। 
पुलिस टीम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर के नेतृत्व में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। दोनों पिछले 10 दिनों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। 
दोनों चोर काफी समय से हल्दूचौड़ इलाके में लगी सोलर लाइट्स की बैटरी को चुराने का काम कर रहे थे और गिरफ्तारी के समय उनके पास 15 बटेरिया और अन्य चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि चोरी की गई बैटरियों की कीमत ढाई लाख से अधिक है जिन्हे ये दोनों कम दाम में कभाड़ में बेचा करते थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक आरोपी जिसका नाम प्रकाश सुयाल है वो संजय नगर बिन्दुखत्ता का निवासी है और उसका साथी सेवा राम बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र का निवासी है। 
पुलिस ने चोरी का सभी सामान ज़ब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties