फतेहपुर रेंज में बाघ का आतंक जारी, अब तक 2 लोगों को बना चुका है निवाला

फतेहपुर रेंज के जंगलों में दो लोगों को निवाला बनाने वाला बाघ तीन कैमरों में दिखा । बाघ दिखने के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई

फतेहपुर रेंज में बाघ का आतंक जारी, अब तक 2 लोगों को बना चुका है निवाला
JJN News Adverties

फतेहपुर रेंज के जंगलों में दो लोगों को निवाला बनाने वाला बाघ तीन कैमरों में दिखा है। उधर वन विभाग के डॉक्टर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए वन कर्मचारियों के साथ गश्त कर रहे हैं।  आदमखोर बाघ की लोकेशन लेने के लिए वन विभाग की टीम ने पनियाली, बजूनियाहल्दू, फतेहपुर, दमुवाढूंगा, काठगोदाम क्षेत्र में 50 कैमरे लगाए हैं।

सोमवार को जब वन विभाग की टीम ने इन कैमरों की जांच की तो पनियाली क्षेत्र में तीन कैमरों में उसी स्थान पर बाघ दिखा जहां बीती 21 फरवरी को उसने महिला को निवाला बनाया था। इसके बाद से वन कर्मचारियों ने पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी है।

बाघ का सुराग नहीं लगने से उसके और घटनाओं को अंजाम देने की आशंका बढ़ गई है। गौरतलब है कि बाघ ने 21 फरवरी को पनियाली निवासी जानकी देवी (50) व 17 जनवरी को बजूनियाहल्दू कठघरिया निवासी नत्थू लाल (48) को निवाला बनाया था।
इस बात की पुष्टि होने के बाद से ही वन विभाग बाघ को पकड़ने के प्रयास में जुटा है। हालांकि विभाग ने अब तक बाघ को आदमखोर घोषित नहीं किया है। रेंजर केआर आर्या ने बताया कि कैमरे में बाघ दिखने के बाद क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties