रामनगर में कोतवाली से महज कुछ दूरी पर स्थित मंदिर से चोरी , कानून व्यवस्था पर बड़ा खड़े हुए सवाल

रामनगर में लगातार नशेड़ियों का आतंक से जहां आम लोग परेशान है तो वही नशेड़ियों द्वारा अब मंदिरों में चोरी कर लोगों की भावनाओं को आहत किया जा रहा है |

रामनगर में कोतवाली से महज कुछ दूरी पर स्थित मंदिर से चोरी , कानून व्यवस्था पर बड़ा खड़े हुए सवाल
JJN News Adverties

रामनगर(Ramnagar) में लगातार नशेड़ियों का आतंक से जहां आम लोग परेशान है तो वही नशेड़ियों द्वारा अब मंदिरों में चोरी कर लोगों की भावनाओं को आहत किया जा रहा है | शनिवार देर रात कोतवाली (Kotwali) से कुछ दूरी पर स्थित श्री नागा बाबा मंदिर परिसर में स्थित गायत्री मंदिर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर में लगा चांदी का छत्र ,घंटिया ,बर्तन और अन्य सामान चोरी कर लिया |

जानकारी के मुताबिक 15 दिन पहले भी इस मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी जिसकी लिखित सूचना मंदिर के महंत द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई , लेकिन पुलिस ने तहरीर रिसीव नहीं की | मंदिर में चोरी की घटना को लेकर आज डॉक्टर निशांत पपनै (Dr Nishant Papanai) और कुछ लोग अन्य लोग कोतवाली पहुंचे | उन्होंने मंदिर में हुई चोरी की घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस (Police) की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताई | उन्होंने कहा लगातार चोरी के घटना के बावजूद चोरों की गिरफ्तारी न होने से स्पष्ट है कि चोरों में पुलिस का खौफ नहीं है | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties