उत्तराखंड मौसम विभाग ने बागेश्वर, चंपावत, देहरादून और नैनीताल जनपदों के लिए अगले 24 घंटों के दौरान येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड मौसम (Uttarakhand weather)-: उत्तराखंड मौसम विभाग ने बागेश्वर, चंपावत, देहरादून और नैनीताल जनपदों के लिए अगले 24 घंटों के दौरान येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार, इन जनपदों के कुछ क्षेत्रों—जैसे कि डोईवाला, मसूरी, हल्द्वानी, लोहाघाट, कपकोट, कौसानी, टनकपुर और इनके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश, बिजली की गड़गड़ाहट, तेज आंधी तथा तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा की संभावना जताई गई है।