भीषण गर्मी में रोडवेज स्टेशन में नहीं कोई इंतजाम, यात्रियों का हाल- बेहाल !

मनगर रोडवेज स्टेशन की तो यहां पर आने वाले यात्रियों के लिए गर्मी से निजात दिलाने को लेकर सरकार और परिवहन विभाग द्वारा कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं

भीषण गर्मी में रोडवेज स्टेशन में नहीं कोई इंतजाम, यात्रियों का हाल- बेहाल !
JJN News Adverties

Ramnagar Roadways Station; उत्तराखंड(Uttarakhand) मे भीषण गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है तो वही लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है तो बात करें अगर रामनगर रोडवेज स्टेशन(Ramnagar Roadways Station) की तो यहां पर आने वाले यात्रियों के लिए गर्मी से निजात दिलाने को लेकर सरकार और परिवहन विभाग द्वारा कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं जिसको लेकर परिवहन निगम(transport corporation) की बस में सफर करने के लिए रोडवेज स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बता दें कि रोडवेज स्टेशन में ना तो यात्रियों के बैठने के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था की गई है और ना ही पीने के पानी को लेकर कोई व्यवस्था की गई है इतना ही नहीं रोडवेज स्टेशन में बसो के आवागमन के दौरान यहां पर उड़ने वाली धूल से भी यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है इतना ही नहीं रोडवेज स्टेशन में लगे गंदगी के ढेर भी संक्रामक बीमारी फैलाने का संदेश दे रहे हैं लेकिन यात्रियों को गर्मी से निजात दिलाने को लेकर ना तो जनप्रतिनिधि सजग दिखाई दे रहे हैं और ना ही विभाग के अधिकारी । तो वही यात्रियों का कहना है कि भीषण गर्मी में उनके बैठने के लिए रोडवेज स्टेशन में चिलचिलाती धूप से बचने के लिए न तो कोई इंतजाम किया गया है और ना ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था की गई है इसके साथ ही स्टेशन में गंदगी को लेकर भी यात्रियों ने कई सवाल उठाते हुए सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों से यात्रियों  को इन समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है  वहीं इस संबंध मे रोडवेज के एआरएम आनंद प्रकाश(ARM Anand Prakash) कहा कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही गर्मी में यात्रियों को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties